बहराइच 05 सितम्बर। गत मंगलवार को विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत डीहा में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की पूर्व निर्धारित चैपाल के दौरान ग्रामवासियों द्वारा सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई न किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों तथा जिलाधिकारी के ग्राम भ्रमण के दौरान सफाई व्यवस्था एवं नालियों के सफाई की स्थिति अत्यन्त असंतोषजनक पाये जाने पर ग्राम पंचायत डीहा के सफाई कर्मी रामसूरत को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए दोषी कार्मिक को विकास मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि निलम्बित कर्मचारी के विरूद्ध प्रस्तावित अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड फखरपुर को जाॅच अधिकारी नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






