बहराइच 05 सितम्बर। उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह ने जानकारी दी है कि
कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत पंजीकृत कृषकों को कृषि
यंत्रों की खरीद पर अनुदान का लाभ प्रदान करने के लिए कृषि यंत्रों की
खरीद तथा विभागीय पोर्टल/वेबसाइट पर बिल को अपलोड करने की तिथि को शासन
द्वारा 14 सितम्बर 2018 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग
द्वारा संचालित योजनाओं अन्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने
हेतु पंजीकृत कृषकों का 01 अगस्त से 04 अगस्त 20188 के मध्य आनलाइन चयन
किया गया था तथा चयन पत्र निर्गत करते हुए चयन की तिथि से निर्धारित अवधि
01 माह के अन्तर्गत कृषि यंत्र क्रय कर बिल अपलोड करने का भी अनुरोध किया
गया था। परन्तु अधिकांश कृषकों द्वारा कृषि यंत्र क्रय कर समय से बिल
अपलोड नहीं किया गया है। उप कृषि निदेशक डा. सिंह ने बताया कि उपरोक्त परिस्थितियों को मद्देनज़र
रखते हुए शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त बिल अपलोड क्रय करने की तिथि 14
सितम्बर 2018 तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कृषि यंत्र हेतु चयनित ऐसे
कृषकों जिनके द्वारा कृषि यंत्र क्रय कर लिया गया है परन्तु बिल अपलोड
नहीं किया गया है अथवा अभी तक कृषि यंत्र क्रय ही नहीं किया गया है, ऐसे
सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि 14 सितम्बर 2018 के पूर्व कृषि यंत्र
क्रय कर बिल कृषि विभाग के पोर्टल/वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट
यूपीएजीआरआईसीयूएलटीयूआरई डाट काम पर अपलोड करा दें, ताकि उन्हें अनुदान
का लाभ मिल सके। डीडी ऐग्री डा. सिंह ने किसानों को सुझाव दिया है कि बिल अपलोड करने हेतु
अन्तिम तिथ की प्रतिक्षा कदापि न करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी
प्रकार की कठिनाई हो तो अपने विकास खण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज
भण्डार प्रभारी अथवा उप कृषि निदेशक बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क कर
समास्या का समाधान कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






