बहराइच 05 सितम्बर। अधि.अधि. नगर पालिका परिषद, बहराइच पवन कुमार द्वारा
पालिका स्टाफ के साथ घंटाघर स्थित गोलू पुत्र मदन लाल, किराना गली में
राजीव पुत्र भोला नाथ, नईम मार्केट में कासिम पुत्र नसीम अहमद व
केवानागंज में सौरभ बरनवाल के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। छापामारी
की कार्यवाही के दौरान प्लास्टिक की पन्नी व थर्माकोल को जब्त कर
जुर्मानें के रूप में रू. 30,000=00 की धनराशि वसूल की गयी। साथ ही
प्लास्टिक व प्लास्टिक से निर्मित सामानों की बिक्री न करने हेतु
प्रतिबन्धित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि घंटाघर स्थित दुकानदार गोलू पुत्र मदन लाल से रू.5,000/-, किराना गली अन्तर्गत राजीव पुत्र भोला नाथ से रू. 10,000=00,
नईम मार्केट अन्तर्गत कासिम पुत्र नसीम अहमद से रू. 10,000=00 व
केवानागंज अन्तर्गत दुकानदार सौरभ बरनवाल से रू. 5,000=00 कुल धनराशि रू.30,000=00 वसूल की गयी। नगर पालिका परिषद बहराइच के अधि.अधि. पवन कुमार
ने बताया कि शासन द्वारा प्लास्टिक पन्नी, कैरी बैग, थर्माकोल के प्रयोग
पर 15 अगस्त 2018 से पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया है जिसकी जानकारी
नागरिकों/दुकानदारों को समाचार पत्रों के माध्यम से तथा व्यापारियों को
बैठक के माध्यम से पूर्व में दी जा चुकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






