यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि कुछ लोग सिर मुंडवाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि उन्हें बिना परीक्षा पास किए ही शिक्षक बना दिया जाए। अगर ऐसा होगा तो हम कभी भी एक अच्छे समाज का निर्माण नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर यूपी को देश का नेतृत्व करना है तो शिक्षा में सुधार करना होगा। शिक्षक का आचरण जैसा होगा वैसे ही समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एक दिन में आ गए क्योंकि अफसरों ने बहुत मेहनत की। शिक्षा को शिक्षा माफियाओं से मुक्त किया गया है। अब शासन की व्यवस्था बदल गई है। कमेटियां बनाने की औपचारिकता भी बंद हो गई है। योगी ने शिक्षकों से अपील की है कि आप जिस स्कूल में पढ़ाते हैं उसमें अपने खुद के बच्चों को जरूर पढ़ाएं। उन्होंने शिक्षकों से स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार करने के लिए भी कहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






