लखनऊ। केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर भारतीय अपने कदम आगे बढ़ा रहा है, इसके साथ ही तमाम गैर सरकारी संगठन भी एकजुट होकर उनकी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश की तमाम गैर सरकारी संगठनों ने 23 लाख टन से अधिक की राहत सामग्री इकठ्ठा की जिसे प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जी,मौलाना ख़ालिद रशीद साहबतथा प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी जी ने हज़रत गंज स्थित जीपीओ पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरे देश भर से हर संभव मदद के लिए भारतीय आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को शराब बंदी एसोसिएशन, उम्मीद संस्था व उ प्र ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन सहित तमाम संगठनो की तरफ से इकठ्ठा की गयी टनों राहत सामग्री केरल भेजी गयी। वहीं कार्यक्रम के आयोजक मुर्तजा अली ने बताया कि करीब 40 हजार लोगों के लिए राहत सामग्री का इंतजाम किया गया है। जिसमें तरह-तरह की जरुरी सामग्री मौजूद है। उन्होंने बताया करीब 23 लाख टन से अधिक की सामग्री, 5 हजार किलो चावल, 3 हज़ार किलो दाल, 5 हजार लीटर पानी, 4 हज़ार चप्पलें, दवाइयाँ, सेनेटरी पैड, नमकीन व तमाम खाद्य सामग्री भेजी गयी। वहीं इस मौके पर मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमारे देश में ऐसी आपदा आने पर हर भारतीय, हर संगठन एक हो जाता है, और अपने हिंदुस्तानी होने का परिचय देता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






