उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में लतीफशाह बांद पर एक हादसा हो गया है. यहां छात्रों को लेकर बांध गई एक टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत होने की खबर है, वहीं 17 बच्चे घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी निकाली. वहीं घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला चकिया कोतवाली के मोहंदाबाद पुल के पास का है.उधर ललितपुर में भी बड़ा हादसा टलने की खबर है. यहां बालाबेहट गांव के पास एक तेजगति बस नदी में गिर गई. यह गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी. उधर घटना के बाद फौरन मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.वहीं ललितपुर में ही अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने से सात चरवाहे पहाड़ी पर फंसने की खबर है. जानकारी के अनुसार पशु चराने के लिए ये चरवाहे जंगल में गए थे. इस दौरान सुकवा-डुकवा बांध का जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण ये चरवाहे वहीं पहाड़ी पर फंस गए. मामले में पता चला है कि जिलाधिकारी ने पहाड़ी पर फंसे लोगों के रेस्क्यू कर निकालने के लिए सेना से हेलीकाप्टर की मदद मांगी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






