बहराइच 31 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 सितम्बर 2018 से
संचालित होने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को आयोग की मंशानुरूप
सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के
निर्देश पर तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत नामित बूथ लेबिल अधिकारियों,
सुपरवाईज़रों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित
करते हुए उप जिलाधिकारी ज़ुबेर बेग ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि
पुनरीक्षण अवधि के दौरान अपने पास सभी प्रकार के प्रपत्र उपलब्ध रखेंगे
तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष अभियान तिथियों 09 व 23 सितम्बर तथा
07, 14 व 28 अक्टूबर 2018 को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर बीएलए के
सहयोग से पुनरीक्षण कार्य सम्पादित करायेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ को सचेत
किया कि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। श्री बेग ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में समयबद्धता को
देखते हुए इस प्रकार से प्रयास किया जाये की सभी कार्य समय पर पूर्ण हो
जायें। उन्होंने जानकारी दी कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के
अनुसार आपत्ति एवं दावों के निस्तारण की कार्यवाही 10 नवम्बर 2018 तक
पूर्ण कर ली जायेगी। जबकि पाण्डुलिपि के प्रकाशन का कार्य 31 दिसम्बर
2018 तक सम्पन्न कर 04 जनवरी 2019 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम
प्रकाशन कर दिया जायेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रामतेज ने भी आयोग की
ओर से जारी दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान की
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






