अगर जिला अस्पताल में सही तरीके से इलाज हुआ होता तो बच गया होता एक परिवार
थाना राम गांव अंतर्गत गम्भीरवा बाजार की रहने वाली पुष्पा देवी को अपनी जान गवानी पड़ी कल शाम को अपने पति के साथ बहराइच किसी काम से जा रही थी कि बेगमपुर के पास अचानक सांड आ गया और मोटरसाइकिल से टकरा गई और पुष्पा देवी गिर गयी जिसके सिर पर काफी चोट आयी आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज ना हो पाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई परिजन रोते बिलखते शव को घर पर लेकर आए 10 वर्षीय मासूम बच्ची ने मां का शव देख कर रोते अपने प्राण त्याग दिए परिजनों का आरोप जिला अस्पताल में सही इलाज ना होने के कारण एक परिवार उजड़ गया योगीराज में सांड का आतंक बढ़ता जा रहा है आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिससे चलते आये दिन लोगो को अपनी जान गवानी पड़ती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






