बहराइच। ज्ञात हो कि गत दिनांक 7.04.2017 को श्रीमती तस्वीरुन्निशा पत्नी निजाम निवासी ग्राम जमुनी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थ नगर अपने पति व बच्चों के साथ दरगाह शरीफ बाबा के दर्शन करने आयी थी। 7/8.04.2017 की रात्रि भोर में इनके 2 माह के अवोध बच्चे को किसी नें चोरी से उठा लिया था। इस सम्बन्ध में श्रीमती तसवीरुन्निशा द्वारा थाना दरगाह शरीफ पर मु0अ0सं0 393/17 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था अपह्रत बच्चे की बरामदगी हेतु श्री सभाराज पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन श्री अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में श्री रामजी यादव प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ व थाना दरगाह पुलिस द्वारा प्रयास किय़ा जा रहा था जिसके क्रम में आज दिनांक 30.08.2018 को मुखबिर की सूचना पर अबोध बच्चे को झिंगहा घाट तिराहे से अभियुक्त गण निसार व नीतू के कब्जे से बरामद किया गया। बच्चे को उसकी माँ तस्वीरुन्निशा के सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ पर नीतू नें बताया कि उसकी शादी हुए काफी दिन हो गया उसके कोई बच्चे नहीं हुए, तबसे उसने निसार के साथ मिलकर बच्चे की चोरी की योजना बनायी तथा बच्चा चोरी कर लेने के बाद निसार को 60 हजार रुपया देने का वादा किया। जिसमें से कुछ रुपये उसने निसार को दे भी दिया था। अभियुक्तगण निसार व नीतू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






