Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, March 24, 2025 11:27:33 AM

वीडियो देखें

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सम्मानित हुए सफाई कर्मी अनूप कुमार

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सम्मानित हुए सफाई कर्मी अनूप कुमार

बहराइच 30 अगस्त। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला
स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय तथा डेंगू रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए
जनपदीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हेल्थ मैनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम
(एचएमआईएस) पर लोड डेटा तथा वास्तविक डेटा में भिन्नता पाये जाने पर
अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ब्लाक स्तरीय सहायक शोध अधिकारी/स्वास्थ्य
शिक्षा सूचना अधिकारी को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देश दिये गये
कि फीड डाटा तथा वास्तविक डाटा की गुणवत्ता की जाॅच कर ली जाय। उन्होंने
सचेत किया कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि डीएम की
अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से पूर्व
सीएमओ स्वयं अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य के सभी सूचकांकों की
गहन समीक्षा कर लिया करें यदि कोई त्रुटि पायी जाये तो उसे सम्बन्धित से
दुरूस्त भी करा लिया जाय। परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान
प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यक्रम के नोडल डिप्टी सीएमओ डा.पी.के. बांदिल के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण
प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों
का भुगतान लम्बित पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि
तत्काल नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। साथ ही
लम्बित लाभार्थियों का भुगतान अब तक न हो पाने के सम्बन्ध में
औचित्यपूर्ण आख्या सूची सहित प्रस्तुत की जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि महसी में
रिक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तत्काल नियुक्ति की कार्यवाही की
जाय। होम बेस न्यू बार्न केयर (एचबीएनसी) कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान
प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवपुर द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर
जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी पूरी
तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित हों। इस अवसर पर जिलाधिकारी माला
श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी राहलु पाण्डेय ने मटेरा स्वास्थ्य
केन्द्र के सफाई कर्मी अनूप कुमार पुष्पगुच्छ, शाल व नकद पुरस्कार प्रदान
कर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कुछ दिनों पूर्व मटेरा वेलनेस सेन्टर
के निरीक्षण के पहुॅची जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र की उत्कृष्ट
साफ-सफाई पाये जाने पर सफाई कर्मी को सम्मानित करने की घोषणा की थी। डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र में शीर्ष प्राथमिकता के आधार
पर प्रिवेन्टिव एक्शन लिया जाय ताकि ऐसे क्षेत्रों में संक्रामक विशेषकर
मच्छर जनित रोगों की संभावना न रहे। साथ ही जनपद के जल भराव वाले
क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की कार्यवाही किये जाने के निर्देश
सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। डेंगू रोग की रोकथाम के लिए
जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक औषधियों के उपयोग पर
बल देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के
निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा
जागरूकता अभियान संचालित करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी. पाण्डेय व डा. मधु
गैरोला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, डीपीएम एनएचएम डा.आर.बी. यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी
के.बी. वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीएचईआईओ
सुनील कुमार सिंह, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, प्रभारी चिकित्साधिकारी व
अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *