बहराइच 30 अगस्त। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला
उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी
उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपील की कि शिक्षक दिवस से जिला प्रशासन
द्वारा जनपद में किये जा रहे अभिनव प्रयोग विद्या दान अभियान में सक्रिय
सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपेक्षा
की कि अपनी स्वेच्छा से जनपद के किसी परिषदीय विद्यालय को गोद लेकर वहाॅ
पर कम से कम सप्ताह में एक घण्टा अवश्य पढ़ायें। इससे बच्चों व अभिभावकों
में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी साथ ही विद्यालय परिसर के अन्तर्गत
संचालित अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार आयेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेन्सिंग के दौरान प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद में औद्योगिक विकास तथा कौशल
विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोज़गारों को जनपद की
औद्योगिक इकाईयों के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने पर बल दिया जा रहा
है। उन्होंने यूपी इनवेस्टर समिट-2018 में एमओयू करने वाले उद्यमियों से
अपील की कि जनपद में यूपीएसआईडीसी द्वारा विकसित किये जाने वाले औद्योगिक
आस्थान के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रेषित करने के साथ-साथ
कौशल विकास मिशन के तहत दक्ष बेरोजगारों को सेवायोजित करने में सहयोग
प्रदान करें। डिगिहा तिराहा से गोण्डा रोड रेलवे क्रासिंग तक जाम की समस्या पर चर्चा
के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिन्हित प्राईवेट लैण्ड पर
भू-स्वामी की सहमति से टैक्सी स्टैण्ड की स्थायी व्यवस्था होने तक रेलवे
क्रासिंग के निकट वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने
अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि चिन्हित प्राईवेट
लैण्ड की जल निकासी के लिए नाला निर्माण की व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी
ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि महसी स्टैण्ड का गोलवाघाट के
निकट निर्धारित स्थल से संचालन सुनिश्चित करायें साथ ही जनपद में चल रहे
मालों में माल की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों पर ही वाहनों को
पार्क कराया जाय। बैठक के दौरान एक उद्यमी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण बैंक द्वारा उनकी
ज़मीन बन्धक न होने के बावजूद अवैध रूप से नीलाम कर दी गयी है। जिलाधिकारी
ने इस जानकारी का कड़ा संज्ञान लेते हुए लीड बैंक प्रबन्धक को तत्काल
आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन
कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोज़गार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
एवं स्टैण्डअप इण्डिया की समीक्षा के दौरान लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश
दिया गया कि भविष्य में आयोजित होने वाली बैठकों में इन योजनाओं की
प्रगति से सम्बन्धित अभिलेख की प्रति अपने साथ लायें। जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में खादी ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर की
ओर से किसी प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर जिलाधिकारी ने
कड़ी नाराज़गी जताते हुए इस स्थिति को तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान
में लाये जाने तथा सम्बन्धित से मोबाइल पर वार्ता कराये जाने के निर्देश
उपायुक्त उद्योग को दिये गये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर
मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव,
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, लीड
बैंक प्रबन्धक आर.वी.एस. राजपूत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्र मोहन
शर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, अधि.अभि. विद्युत
बहराइच मुकेश बाबू व कैसरगंज के वेंकट रमन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी,
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, सांसद बहराइच
साध्वी सावित्री बाई फुले के प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र गुप्ता, विधायक
पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, व्यापार मण्डल के
पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा, विनोद कुमार टेकड़ीवाल, विजय केडिया, बृजमोहन
मातनहेलिया, विनोद अग्रवाल, अमित मित्तल, हमीदउद्दीन, मुश्ताक अहमद सहित
अन्य उद्यमी एवं व्यापारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






