थाना कैसरगंज के गण्डारा में कल दिनांक 28.08.18 को भूमि विवाद में दो पक्षो में हुए विवाद के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज द्वारा तत्काल मौके के निरीक्षण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप को भेजा गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौके पर जांच में प्रथम दृष्ट्या चौकी इंचार्ज गण्डारा उप निरी0 प्रमोद कुमार को दोषी पाया गया, तदोपरांत पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए उप0 निरी0 प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि प्रकरण में अब तक थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/18 धारा 147,148,435,504,506,323,427, भादिव0 बनाम मलोले उर्फ सरवर आदि 5 नफर नामजद तथा 15 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर मुख्य अभि0 फरीद अहमद पुत्र अली अहमद को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा चुका है,प्रकरण में जांच कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वांछितों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






