बहराइच 29 अगस्त। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि
प्रशासन की स्टेयरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला
श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित लम्बित वादों
के निस्तारण में तेज़ी लायी जाये ताकि दोषी लोगों को जल्द से जल्द उनके
किये की सज़ा मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि खुले ज़ारों में बाज़ार में
बिकने वाले पेय पदार्थों के सम्बन्ध में विभागीय दिशा निर्देश प्राप्त
करते हुए तद्नुसार कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में
बेकरी उत्पाद से सम्बन्धित इकाईयों की सूची जिला पूर्ति अधिकारी तथा
अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच को उपलब्ध करा दी जाय ताकि बेकरी को
आपूर्ति होने वाले कच्चे माल की जाॅच कराई जा सके। जिलाधिकारी ने खाद्य
सुरक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि स्कूलों, उद्यमियों,
व्यापारियों एवं आमजन को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए
जागरूकता शिविर आयोजित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नानपारा क्षेत्र तथा सीमावर्ती क्षेत्रों
में नशीली दवाओं के संचरण एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी अंकुश के लिए सघन
जाॅच अभियान संचालित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस कार्य
में आवश्यकतानुसार अन्य एजेन्सियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाय। उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि जिला
पूर्ति अधिकारी, आबकारी अधिकारी व सचिव मण्डी समिति से समन्वय स्थापित कर
खाद्य लाइसेन्स/रजिस्ट्रेशन जारी करायें। बैठक के दौरान व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि खाद्य
सुरक्षा विभाग के नाम पर गलत लोगों द्वारा धन उगाही की शिकायतें प्राप्त
हो रहीं हैं। इस बात का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया
कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी
जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जन स्वास्थ्य के मद्देनज़र त्योहारों के
अवसर पर अपमिश्रित खाद्य प्रदार्थो की बिक्री एवं संचरण पर प्रभावी अंकुश
के लिए सद्यन जाॅच अभियान संचालित किये जायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश
कुमार, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कौशलेन्द्र शर्मा,
अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य आर.के.गौड़, सचिव मण्डी सुभाष सिंह, बाॅट माॅप अधिकारी मानवेन्द्र सिंह, देहात
संस्था के डा. जितेन्द्र चतुर्वेदी, औषद्यि विक्रेता संघ के महेश
अग्रवाल, रेडक्रास सोसायटी के पी.एल. बाजपेई, चीनी, वनस्पति एवं खाद्य
तेल संघ के विकास मलानी, दुग्ध संघ गोण्डा-बहराइच के स्थानीय प्रभारी अजय
प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






