बहराइच 28 अगस्त। मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजनान्तर्गत
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद
स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पूर्व बैठक दिनांक 16
अप्रैल 2018 में जाॅच के लिए स्थगित किये गये 18 दावों की पत्रावलियों का
परीक्षण समिति द्वारा किया गया। परीक्षण के दौरान समिति को 09 दावें
भुगतान योग्य पाये गये। जबकि 02 दावों के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि
इन दावों की पुनः जाॅच कराकर इन्हें आगामी बैठकों में प्रस्तुत किया जाय। बैठक के दौरान 07 दावे अदेय योग्य पाये जाने के कारण निरस्त किये गये। जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान भुगतान योग्य पाये गये 09 दावों के
सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दियो कि सम्बन्धित हिताधिकारियों को
अविलम्ब भुगतान करने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को
यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना इत्यादि
से सम्बन्धित पत्रावलियों पर समयबद्ध तरीके से अपेक्षित कार्यवाही की जाय
और इन्हें किसी भी पटल पर लम्बित न रखा जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, नानपारा के सिद्धार्थ यादव,
महसी के कंचन राम, कैसरगंज के पंकज कुमार, न्यू इण्डिया इंश्योरेन्स
कम्पनी लिमिटेड के प्रतिनिधि निशान्त वाडा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व
पटल सहायक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






