बहराइच 28 अगस्त। नगर पालिका परिषद, बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती रूबीना
रेहान ने बताया कि नगर बहराइच अन्तर्गत अपेक्षाकृत अधिक अतिवृष्टि
(बरसात) के कारण इन्दिरा स्टेडियम, भग्गड़वा आदि नाले क्षतिग्रस्त हो गये
हैं, कई पुलिया, आवागमन के मार्ग तथा नालियाॅ भी क्षतिग्रस्त हो गयीं
हैं। उन्होंने बताया कि इससे आमजन को हो रही असुविधा को देखते हुए
क्षतिग्रस्त नाले, पुलिया, सड़क, नालियों के मरम्मत का स्टीमेट बनवाया जा
रहा है। बरसात का मौसम समाप्त होते ही क्षतिग्रस्त नालों, पुलिया, आवागमन
के मार्गो तथा नालियों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवा
दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बहराइच नगर के नागरिकों
को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सतत् प्रयत्नशील है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






