बहराइच 25 अगस्त। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत
परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज में संचालित आदर्श बाढ़ राहत केन्द्र, बाढ़
चैकी मतरेपुर, आदमपुर तटबन्ध पर सोहराब तथा मतरेपुर के सम्पर्क मार्ग पर
स्थित नाव संचालन स्थल का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा
लिया। नाव संचालन स्थल के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी
को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा यहाॅ पर 02 नावों की व्यवस्था की गयी है
वर्तमान में आवश्यकतानुसार 01 नाव का संचालन किया जा रहा है। आदर्श बाढ़
राहत केन्द्र परमहंस डिग्री कालेज कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान
जिलाधिकारी ने की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जलभराव व साफ-सफाई का जायज़ा लेने के
उद्देश्य से तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम करीम बेहड़, कोनारी, मरौठी,
रानीगंज बाज़ार इत्यादि का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरौठी
के प्राथमिक विद्यालय के निकट जलभराव जैसी स्थिति को देखते हुए मौके पर
ही जिला पंचायत राज अधिकारी व एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि जलभराव की
समस्या का तत्काल समाधान कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने
ग्रामवासियों से ग्राम को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए निर्धारित स्थलों
पर कूड़ा डाले इससे ग्राम का वातावरण स्वच्छ बना रहेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज
पंकज कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी
के.बी. वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज आर.के. प्रधान सहित अन्य
सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






