लखनऊ के सीआरपीएफ बिजनौर कैंप में शनिवार दोपहर फायरिंग हो गई. फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल को गोली लग गई. घायल जवान को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार लखनऊ के सीआरपीएफ बिजनौर कैंप में शनिवार को फायरिंग हो गई. फायरिंग में हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार को गोली लग गई. फायरिंग में एके 47 से हुई है. घायल हेड कांस्टेबल को तुरंत निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.सूत्रों के मुताबिक फायरिंग के पीछे अफसरों से कहासुनी का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल टना के पीछे की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. पुलिस के अधिकारी घटना की जांच में जुट गए है. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






