बहराइच 25 अगस्त। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-25 के उपबन्धों
के अधीन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने भारत
निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरान्त जनपद बहराइच अन्तर्गत
संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों
की सूची प्रकाशित कर दी गयी है। जनपद बहराइच अन्तर्गत 56-बहराइच संसदीय
निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा
(अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच तथा 57-कैसरगंज
संसदीय क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर एवं
288-कैसरगंज के लिए कुल कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1376 तथा मतदेय
स्थलों की संख्या 2812 है। जिलाधिकारी द्वारा प्रकाशित मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों की सूची के
अनुसार वि.नि.क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 169 मतदान केन्द्र व 409
मतदेय स्थल, 283-नानपारा में 160 मतदान केन्द्र व 383 मतदेय स्थल,
284-मटेरा में 199 मतदान केन्द्र व 381 मतदेय स्थल, 285-महसी में 179
मतदान केन्द्र व 369 मतदेय स्थल, 286-बहराइच में 175 मतदान केन्द्र व
400 मतदेय स्थल, 287-पयागपुर में 244 मतदान केन्द्र व 425 मतदेय स्थल एवं
288-कैसरगंज में 250 मतदान केन्द्र व 445 मतदेय स्थल होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






