बहराइच 25 अगस्त। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 द्वारा
संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु राज्य
व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा सत्र अगस्त 2018 में
प्रवेश की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2018 निर्धारित की गई है। जिसके अन्र्तगत
वें अभ्यर्थी जिन्होंने पहले ऑनलाइन आवेदन नही किये तथा जो पूर्व में
ऑनलाइन किये है वें 26 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन करके प्रिन्ट आउट
राजकीय आईटीआई, बहराइच नोडल संस्थान में जमा कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि जनपद के बहराइच
103, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नानपारा 104 पुराना लख्खैया कला,
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेहुवा मंसूर महसी 219 गड़वा नौवतला,
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नानपारा 220 बंजारन टाण्डा शिवपुर रोड
एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैसरगंज कटघरा कला हुजूरपुर रोड
बहराइच में रिक्त सीटो के सापेक्ष प्रवेश की कार्यवाही समिति द्वारा
सम्पन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 एवं 10 उत्तीर्ण
युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर सरकार द्वारा प्रदान किया गया है
जिसमें कक्षा 8 व 10 उत्तीर्ण अभ्यर्थी दो वर्षीय व्यवसायों में प्रवेश
लेकर मात्र एक विषय हिन्दी से उ0प्र0 इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा देकर हाई
स्कूल एवं इण्टरमीडियट बोर्ड परीक्षा देकर हाई स्कूल एवं इण्टरमीडियट के
समकक्ष योग्यता प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






