बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र के लौकी गांव में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत हो गई। थाने पर नामजद तहरीर दी गई है। थाना क्षेत्र निवासी दरोगा पुत्र छोटे ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके एक वर्षीय पुत्र अर्जुन की एक माह पूर्व तबियत खराब हो गयी थी। आनन फानन मे वह अपने पुत्र को इलाज के लिए गांव के ही एक चिकित्सक के यहां ले गया था। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने उसके बेटे को गलत इंजेक्शन लगा दिया। इससे उसके बेटे की हालत गंभीर हो गई। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसओ आरपी यादव ने बताया कि तहरीर मिली है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






