बहराइच 23 अगस्त। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व पूर्व सांसद/भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पद्मसेन चैधरी के नेतृत्व में 24 अगस्त 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश लखनऊ से चलकर बाराबंकी, बहराइच होते हुए बलरामपुर स्थित राप्ती नदी तट तक विसर्जन हेतु जायेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा घाघरा घाट पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार घाघरा घाट से अस्थि कलश जरवल रोड पहुंचने पर मण्डल अध्यक्ष पवन वर्मा, जरवल कस्बा में प्रमोद गुप्ता, कैसरगंज में गजेन्द्र सिंह, फखरपुर मंे लल्लू राम शुक्ला, मरौचा में राजन सिंह के नेतृत्व में जनसमूह द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इसके पश्चात टिकोरा मोड़ पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के नेतृत्व मंे महसी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। तत्पश्चात मरीमाता मन्दिर गोलवा घाट पहुंचने पर नगर अध्यक्ष कन्हैया सोनी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित कर नगर के प्रमुख स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। नगर मंे श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की व्यवस्था का दायित्व कृष्ण मोहन गोयल व राघवेन्द्र प्रताप सिंह को दिया गया है। अस्थि कलश गिलौला, इकौना होते हुए विसर्जन के लिए बलरामपुर स्थित राप्ती नदी तट पर पहुंचेगी, वहां पर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग मंत्री सूर्य प्रताप शाही, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग मंत्री रमापति शास्त्री व राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग सुरेश पासी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सम्पन्न करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






