बहराइच 21 अगस्त। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों से वर्ष 2018-19 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो भारत के मूल नागरिक हैं तथा उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो साथ ही मानवाधिकार सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हो। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अर्ह होंगे। मार्गदर्शी सिद्धान्त के अनुसार ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित/लम्बित है और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय द्वारा उन्हें दण्डित किया गया है, पुरस्कार के लिए अर्ह नहीं होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि पुरस्कार हेतु अर्ह व्यक्ति अपना प्रस्ताव 20 सितम्बर 2018 तक 04 प्रतियों में अभिलेखीय साक्ष्यों सहित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं। पुरस्कार योजनान्तर्गत रू. 01 लाख नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है। पुरस्कार हेतु मार्गदर्शी सिद्धान्त विभाग की बेवसाइट एनएटीआईओएनएएलआईएनटीईजीडीईपी डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






