बहराइच 21 अगस्त। बकरीद त्यौहार के मद्देनजर नगर पालिका बहराइच अन्तर्गत विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाहों के आस-पास समुचित साफ-सफाई व्यवस्था, सम्पर्क मार्गों पर नालियों से गन्दे पानी की समुचित निकासी, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था, क्लोरीनेटेड पेयजलापूर्ति, मार्ग प्रकाश की देख-रेख तथा आवारा जानवरों के विचरण पर रोकथाम इत्यादि कार्यो के लिए अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बहराइच श्रीमती रूबीना रेहान की ओर से वार्डवार पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश के अनुसार वार्ड/मोहल्ला गुलामअलीपुरा, फ्रीगंज, बख्शीपुरा व चाॅदमारी के लिए रितेश खरे, मंसूरगंज, सलारगंज आंशिक व हमज़ापुरा के लिए अर्पितशरण श्रीवास्तव, वज़ीरगंज, केवानागंज, सलारगंज आंशिक व काज़ीकटरा के लिए प्रमोद श्रीवास्तव, बशीरगंज व काज़ीपुरा आंशिक तथा चाॅदपुरा के लिए राम कुमार बाल्मीकि, काज़ीपुरा आंशिक, गुदड़ी, मीराखेलपुरा व बशीरगंज आंशिक के लिए सन्तोष कुमार सोनी, नाज़िरपुरा पश्चिमी के लिए राहुल श्रीवास्तव, नाज़िरपुरा पूर्वी अकबरपुरा व ढपालीपुरवा के लिए बृजलाल मिश्रा, बड़ीहाट व स्टीलगंज तालाब के लिए श्रीकान्त सिंह यादव, रायपुराराजा, कानूनगोपुरा दक्षिणी, बरहियापुरा, सूफीपुरा, खत्रीपुरा, बड़ीहाट, सिविल लाइन, महोलीपुरा व सत्तीकुआॅ के लिए राजाराम, ब्राहम्णीपुरा, धनकुट्टीपुरा, चिक्कीपुरा, डिगिहा व छावनी फतेहपुरा आंशिक के लिए जे.पी. तिवारी, दरगाह, नुरूद्दीनचक व घोसियाना के लिए मदनलाल तथा घसियारीपुरा के लिए आनन्द कुमार पाण्डेय को पर्यवेक्षक नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






