बहराईच। सरकार जहां एकतरफ सड़क, तालाब, चकरोडो पर अवैध कब्जे को लेकर अभियान चला रही है वही दूसरी तरफ कुछ दबंग सड़क पर अवैध रूप से टीन रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, ताजा मामला थाना फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मलूकपुर का है जहां मदनकोठी माधौपुर सम्पर्क मार्ग पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा अपने मकान के सामने सड़क की जमीन पर अवैध रूप से टीन रखकर सड़क की जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है, किसानो का कहना है कि सड़क पर टीन रखने से मार्ग बाधित हो जाएगा व गन्ना लदी ट्रालियां निकलना मुश्किल हो जाएगा। गांव के किसानों ने इस सम्बंध में थाना फखरपुर में शिकायत पत्र देकर सड़क पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की थी, जिस पर पहले तो पुलिस ने सख्ती दिखाई थी बाद में पुलिस ढीली हो गयी और मामले को राजस्व का बता कर पल्ला झाड़ रही है। ऐसे में क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है किसानों का कहना है सड़क पर कब्जा हो जाने व मार्ग बाधित होने के चलतेे वे अपनी गन्ना लदी ट्रालियां चीनी मिल तक नही ले जा पाएंगे। किसानों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रूकवाया जाया, ताकि मार्ग बाधित न हो
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






