पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 19 अगस्त के बजाए अब 21 अगस्त को लखनऊ लाई जाएंगी। रविवार को हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के कार्यक्रम के कारण लखनऊ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 21 अगस्त को विशेष विमान से अटल बिहारी वाजपेयी के 20 अस्थिकलश को लखनऊ लाया जाएगा। यहां पूरी प्रदेश सरकार, भाजपा नेता, कार्यकर्ता तथा अटल के दूसरे घर कहे जाने वाले लखनऊ के लोग अपने प्रिय नेता के अस्थिकलशों की अगवानी करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक के भी मौजूद रहने की संभावना है। भाजपा ने अटल के सर्वस्वीकार्य और दलीय सीमाओं से ऊपर की लोकप्रियता को देखते हुए लखनऊ सहित सभी जगह सर्वधर्म और सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभाएं करने का फैसला किया है। हवाई अड्डे से वाजपेयी का अस्थिकलश भाजपा मुख्यालय पहुंचेगा, जहां कभी उनकी महफिल सजा करती थी। पत्रकारों से बातचीत हुआ करती थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






