बलरामपुर के उतरौला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है। हालांकि इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रविवार तड़के ललिया थाना क्षेत्र का इनामी बदमाश निजामुद्दीन (35) बीस हजार रुपए की लूट को अंजाम देकर भाग रहा था। उसके साथ उसके दो साथी भी थे। सूचना मिलने पर उतरौला कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश निजामुद्दीन को इलाज के लिए उतरौला सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में उतरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में निजामुद्दीन घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी ने बताया कि निजामुद्दीन पर लूट, डकैती सहित गम्भीर मामलों में करीब 34 मुकदमे चल रहे हैं। उस पर एक लाख रुपए का इनाम है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






