बहराइच। नगर पालिका द्वारा बकरीद पर साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष रुबीना रेहान के नेतृत्व में ईदुज्जहा (बकरीद) पर्व पर सफाई, पेयजल पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पालिका परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। तय हुआ है कि नगर की सफाई बकरीद की नमाज से पूर्व सभी ईदगाह, मस्जिद, मजार, इमामबाड़ा तथा कब्रिस्तान के आसपास विशेष रूप से की जाएगी। इसके बाद चूने का छिड़काव तथा सभी स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए सफाई प्रभारी को निर्देशित किया गया है,इतना ही नहीं नमाज से पूर्व सभी कूड़ा डंपिंग स्थलों से कूड़ा उठवाकर चूनाकारी कराने के सख्त निर्देश दिए गए। पानी से भरा टैंकर तथा कई टोटियों वाला नल ईदगाह के पास लगवाने तथा बकरीद पर्व पर भोर होते ही जलापूर्ति सुनिश्चित कराने, विद्युत न रहने पर ओवरहेड टैंक से क्लोरीन युक्त पेयजल पूर्ति कराने तथा सभी लीकजों को तत्काल ठीक कराने तथा हेतु अवर अभियंता जल को निर्देश दिया गया है। बिजली न रहने पर जनरेटर से पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएगा,जिसके लिए पहले से ही डीजल की व्यवस्था समय रहते ही करने की बात कही गयी है। ईदगाह,मस्जिदों पर पानी से भरे ड्रम रखवाए जाएंगे, जिससे नमाजियों को पानी की कोई समस्या न हो। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि हाजी रेहान खां ने बताया कि शांति समिति की हुई बैठक में नगर के सभ्रांत नागरिकों द्वारा उठाये गए मुद्दों पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि इस बार बकरीद हर बार से अच्छे ढंग से मनाए जाने की सभी तैयारी पूरी करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। बैठक में अधिशासी अधिकारी समेत नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






