बहराइच 17 अगस्त। वी.वी. पैड मशीनों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार की देर शाम जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कपूरथला भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कपूरथला भवन में चिन्हित किये गये कक्षों को देखते हुए मौके पर मौजूद सहायक निर्वाचन अधिकारी ए.सी. तिवारी व प्रभारी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम को निर्देश दिया कि वी.वी. पैड मशीनों को रखने से पूर्व कमरों की भली प्रकार से साफ-सफाई करा दें ताकि कमरों में किसी प्रकार की नमी आदि न रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






