उत्तर प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है. इस बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर रखा है. उधर भारी बारिश के बाद यूपी में कई जगह बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं. प्रदेश की प्रमुख गंगा, घाघरा, राप्ती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. पिछले चौबीस घंटे में यूपी के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश की रिकॉर्ड की गई है. इनमें कुशीनगर, बिजनौर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मुरादाबाद और बस्ती जिले शामिल हैं.जानकारी के अनुसार बाराबंकी में घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. घाघरा अयोध्या और फैजाबाद में भी खतरे के निशान से ऊपर है. बलिया के तुर्ती पार में भी नदी के जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर जाने की खबर है. वहीं रायबरेली में सई नदी खतरे के निशान से ऊपर चली गई है. उधर राप्ती नदी बलरामपुर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. बंसी सिद्धार्थनगर में भी राप्ती नदी चेतावनी बिंदु के ऊपर है.प्रदेश के प्रमुख नदी गंगा की बात करें तो ये कानपुर देहात में चेतावनी बिंदु को पार कर गई है. फतेहगढ़, फर्रुखाबाद में भी गंगा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पार कर गया है. बदायूं में भी कचला ब्रिज और कन्नौज में भी गंगा चेतावनी बिंदु से ऊपर चली गई है.उधर बारिश की बात करें तो यूपी में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कुशीनगर में 152 मिलीमीटर, बिजनौर में 142 मिलीमीटर, गोरखपुर में 107 मिलीमीटर, लखीमपुर खीरी में 95 मिलीमीटर, रायबरेली में 89 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 58 मिलीमीटर और बस्ती में 58 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






