Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 3:53:47 AM

वीडियो देखें

गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी, बिजली गिरने से 24 घंटे में नौ की मौत

गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी, बिजली गिरने से 24 घंटे में नौ की मौत

मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, पिछले 24 घंटे में बारिश व बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 184 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। सोमवार को लखनऊ में सर्वाधिक 66.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह छिटपुट बूंदाबांदी और दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ सिस व ट्रांसगोमती इलाके में मूसलाधार बारिश हुई। उधर, सुल्तानपुर में 37.3, कानपुर आईएएफ में 38, बलिया में 25.2, बस्ती में 19.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि बहराइच, फुरसतगंज, इटावा, खीरी, शाहजहांपुर, नजीबाबाद व हमीरपुर में 10 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई। बादल छाए रहने और बारिश के वजह से प्रदेश में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम रिकॉर्ड किया गया। राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया है कि 12 से 13 अगस्त शाम के बीच बस्ती में तीन, कन्नौज और सीतापुर में दो-दो और सोनभद्र व बिजनौर में एक-एक मौतें हुई हैं। कानपुर देहात में 106 सहित प्रदेश में 184 मकानों व झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाने की कार्यवाही की प्राथमिकता पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी, बाराबंकी और अयोध्या सहित प्रमुख स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, लेकिन किसी भी जिले से बंधों व तटबंधों के रिसाव की सूचना नहीं है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *