गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में भड़की हिंसा के बाद एक बार फिर 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कासगंज के एसपी शिवहरि मीणा ने डीजीपी मुख्यालय को पत्र भेजकर अतिरिक्त फोर्स की मांग की है. इसके चलते खुफिया एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.एसपी कासगंज शिवहरि मीणा ने बताया कि 15 अगस्त को दो पक्षों की तरफ से जिला प्रशासन से तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमित मांगी गई थी. पुलिस ने प्रशासन से इजाजत नहीं देने की सिफारिश की गई है. जिससे की शहर में पहले जैसी कोई घटना न हो. गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर चंदन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की लिस्ट जारी की थी जिसके बाद इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया था. कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






