बहराइच 07 अगस्त। नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद द्वारा संचालित एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा, बहराइच में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। डा. एम.पी. सिंह को नवसृजित कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रभारी अधिकारी डा. एम.पी. सिंह ने बताया कि नवसृजित केन्द्र का मुख्य कार्य विभिन्न कृषि प्रणालियों के तहत नई तकनीक का परीक्षण करना, कृषकों के खेतों पर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनों का आयोजन करना, किसानों, कृषक महिलाओं को सम-सामयिक एवं नवयुवकों व नवयुवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराना है। साथ ही साथ प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण, केन्द्र के प्रक्षेत्र पर उन्नत बीजों का उत्पादन करना, किसान मेला, किसान गोष्ठी, प्रक्षेत्र दिवस आदि का आयोजन किया जायेगा जिससे किसानों को नई तकनीक की जानकारी के लिए कहीं दूर नहीं जाना पडे़गा। डा. एम.पी. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कृषि विभाग की 30 एकड़ भूमि कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा उपलब्ध करायी है। जिसमें से 01 हे. भूमि पर कृषि विज्ञान केन्द्र का प्रशासनिक भवन, किसान भवन, वैज्ञानिकों/कर्मचारियों के आवास का निर्माण किया जायेगा। शेष प्रक्षेत्र पर बीज उत्पादन कार्यक्रम विभिन्न इकाईयाॅ, फसल कैफटेरिया की स्थापना कर कृषकों को नवीनतम् प्रजातियों के बीज व पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न तकनीकों का किसानों के बीच प्रचार-प्रसार किया जायेगा। केन्द्र का कार्यक्षेत्र जनपद के विकास खण्डों रिसिया, शिवपुर, नवाबगंज, मिहींपुरवा व महसी में होगा शेष अन्य विकास खण्ड कृषि विज्ञान केन्द,्र बहराइच के कार्यक्षेत्र में रहेगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






