पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह के निर्देश पर पुलिस व्यापारी समनवय समित की बैठक को संबोधित करते हुए मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रियंवद मिश्रा ने पुलिस चौकी कहोब मैं व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी व्यापारी निर्भय होकर अपना कार्य करें पुलिस अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करेगी अगर कोई अराजकतत्व किसी व्यापारी को परेशान करता है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें शासन की मंशा है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और पॉलिथीन का कोई भी व्यापारी प्रयोग ना करें मोतीगंज व्यापारियों ने बाजार में शाम समय पुलिस गश्त की मांग की बैठक में वीरेपुर मोतीगंज बाजार तथा कहोबा चौराहे के व्यापारी मौजूद रहे थानाध्यक्ष प्रियंवद मिश्र के अलावा कहोबा चौकी प्रभारी रामचंद्र गौतम उप निरीक्षक मोहम्मद याकूब खान उपनिरीक्षक सिकंदर वर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे तथा व्यापारियों में कुक्कू सिंह मनीष मिश्रा कोदई सिंह गंगाराम गुप्ता प्रेमनाथ गुप्ता मनोज गुप्ता अमित मोदनवाल पिंटू मोदनवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






