बहराइच 06 अगस्त। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा के साथ महसी तहसील के बाढ़ प्रभावित गोलागंज आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ व कटान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही तहसील प्रशासन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के शतत् निगरानी रखे जाने तथा प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं तत्परता से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्हांेने प्रधानपुरवा, कोठार, जगन्नाथपुरवा के कटान प्रभावित व नदी के तट पर रहने वाले 160 लोगों को त्रिपाल आदि का वितरण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






