बहराइच 03 अगस्त। अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 03 अगस्त को प्रातः 08ः00 बजे की स्थिति के अनुसार गिरजापुरी बैराज (घाघरा) का डिस्चार्ज 115127 क्यूसेक जबकि जल स्तर खतरे के निशान 136.80 के सापेक्ष 135.00, गोपिया बैराज (सरयू) का डिस्चार्ज 9781 क्यूसेक जबकि जल स्तर खतरे के निशान 133.50 के सापेक्ष 131.25, शारदा बैराज (शारदा) का डिस्चार्ज 39395 क्यूसेक जबकि जल स्तर खतरे के निशान 135.49 के मुकाबले 134.65 से.मी. तथा बनबसा बैराज (घाघरा) का डिस्चार्ज 49744 क्यूसेक जबकि जल स्तर खतरे के निशान 221.70 के सापेक्ष 219.10 से.मी. दर्ज किया गया। जारी रिपोर्ट के अनुसार एल्गिन ब्रिज (घाघरा) का जल स्तर खतरे के निशान 106.07 के मुकाबले 106.336 से.मी. तथा घूरदेवी (घाघरा) पर जल स्तर खतरे के निशान 112.135 के मुकाबले 111.290 से.मी. दर्ज किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






