श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर ) श्री अजय प्रताप व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री आर0पी0यादव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03•08•2018 को मु0अ0सं0 152/18 धारा 379,411 ipc में प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त कैलाश पुत्र झगरू साहू निवासी मझौवा मुजेहना थाना रिसिया जनपद बहराइच तथा मुनव्वर पुत्र ईदा खां निवासी सिसैया चौराहा थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को रिसिया मोड़ के पास भठ्ठे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र से चोरी की गई 02 राशि भैंस बरामद की गई। अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम-
1- SHO श्री आर0पी0यादव थाना रिसिया जनपद बहराइच
2- उ.नि. श्री नरेंद्र सिंह यादव थाना रिसिया जनपद बहराइच
3- HCP श्री श्यामनारायण थाना रिसिया जनपद बहराइच
4- का0 रामलखन थाना रिसिया जनपद बहराइच
5- का0 राधेश्याम यादव थाना रिसिया जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






