(रिपोर्ट :रूद्र आदित्य ठाकुर )बहराइच। पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर भारी बारिश होने से सड़कों घरों जलभराव हो गया है नगर पालिका प्रशासन नालियों की सफाई ना होने से घरों में घुसा पानी वही शहर के नई बस्तियों कालोनियों में पानी मुसीबत बना हुआ है घसियारी पुरा का इलाका”नवागढ़ी’ व बख्सीपूरा पूरी तरह से जलमग्न। लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त। ये गोंडा रेलवे क्रासिंग से देहात कोतवाली जाने वाली रोड है। यहाँ ज्यादातर लोगों के घरों में लगभग एक से डेढ़ फ़ीट पानी भरा हुआ है और रोड पर लगभग दो से ढाई फीट पानी। ये नवागढ़ी और घसियारी पुरा की मुख्य सड़क है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






