बहराइच 02 अगस्त। बाढ़ के दौरान स्थापित होने वाले माॅडल राहत कैम्प के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार तहसील नानपारा, कैसरगंज, महसी एवं मिहींपुरवा (मोतीपुर) में बाढ़ के दौरान स्थापित होने वाले माॅडल राहत कैम्प के सुगम संचालन के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को प्रभारी अधिकारी तथा तहसीलदारों को नोडल अधिकारी नामित किया है, जो अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थापित माॅडल राहत कैम्पों को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






