( रिपोर्ट: एहतिशाम बेग )
लहरपुर में मूसलाधार बारिश आफत बनकर लोगों पर कहर बरपा रही है। मुख्य सड़कों पर पानी लग गया है। वहीं कई इलाकों जैसे कटरा, लुखरियापुर, मीरा टोला, बागवानी टोला पचघरा, ठठेरी टोला,नक्कारची टोला और पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाला रास्ते में जलभराव हो गया है। वहीं नगर में बारिश से कटरा मोहल्ला के लोगों ने पानी घरों में भर जाने से रोड जाम कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया कटरे में मुख्य मार्ग में पानी भर जाने से वार्ड वसिंयों का मेन सड़क तक पहुंचना मुश्किल हो गया। रोड जाम कर प्रदर्शन करते समय मरीज़ को ले जाती हुई एम्बुलेन्स को भी नही निकलने दिया और उसे आख़िर वापसी करना पड़ा व अन्य मार्ग से रवाना हुई मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह की भी नही सुनी रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को कई इलाकों में कहर का सबब बन गई। सोमवार पूरी रात भारी बारिश के चलते लहरपुर में कई जगह जलभराव हो गया। हरगांव बस स्टैंड के सामने बना कटरा जाने वाला इंटरलॉकिंग मार्ग व नाला मानक के विपरीत बना दिया गया है जिससे पानी निकासी नही हो पा रही है और मोहल्ला कटरा में घरों में पानी भर गया है। मरीजों का अस्पताल तक पहुंचना मुश्किल हो गया
प्रदर्शनकारियों ने एम्बूलेंस तक को रोक लिया नही पहुचने दिया मरीज़ को अस्पताल एम्बुलेंस चालक ने घुमा कर अन्य मार्ग से मरीज़ को पहुंचाया अस्पताल
लोगों में दिखा गुस्सा
लहरपुर में कटरे जाने वाली सड़क व नाले को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला गलियों में पानी भरने से दर्जनों ऐसी जर्जर इमारतें व मकान हैं जिनकी नीव में पानी भरने से इमारतों को नुकसान पहुंच रहा है जो बड़े हादसे को दावत दे रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की प्रशासन से कई बार इस परेशानी से अवगत कराया जा चुका है पर न नगर पालिका से न ही उपजिलाधिकारी एक भी बार प्रशासन द्वारा एक भी बार झांकने नही। तभी आज हम लोगों द्वारा सड़क को जाम किया गया है फिर भी प्रशासन द्वारा किसी ने आने की जहमत नही की बम लोगों की मांग है नाले का निर्माण सही ढंग से कराए जाने की आवश्यकता है जिससे कोई भी अप्रिय घटना भविष्य में ना घटे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






