बहराइच 01 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चन्द्र, महिला थानाध्यक्ष अंजू पाण्डेय, केस वर्कर प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने श्रीमती राधारानी पाठक पत्नी श्री अनिल शर्मा, निवासी पण्डितपुरवा, चैसार, थाना पयागपुर, उस्मान पुत्र महबूब अली, निवासी ग्राम गौर, तहसील कैसरगंज, श्रीमती शरिकुननिशाॅ पत्नी फैज़ान अहमद, निवासी ग्राम अलियाबुलबुल, थाना रिसिया, मंजू देवी रसोईया, प्राथमिक विद्यालय माधवरेती, शिवानी पुत्री स्व. दुष्यन्त कुमार निवासी शिवबालकपुरवा, दा. रानीपुर काज़ी, पो. व थाना गिलौला, उमा देवी उर्फ लीला पत्नी पेशकार वर्मा, निवासी सहदेई, दा. रायडीह, थाना पयागपुर, प्रतिभा पत्नी विनय कुमार जाटव, निवासी नया मिहींपुरवा, थाना मोतीपुर, अलीमुन पत्नी रशीद, निवासी वीलगाॅव, दा. रमवाज, थाना रानीपुर, गंगा देवी पत्नी राजेन्द्र, निवासी भिनगापुरवा, दा. चन्दनपुर, कोतवाली नानपारा, यासमीन पत्नी ज़ैनुलआबदीन, निवासी मो. कहारनपुरवा, कोतवाली नानपारा व शबाना यासमीन पत्नी वहीदुल हसन, मो. अकबरपुरा नई बस्ती, कोतवाली नगर, बहराइच के प्रकरणों की सुनवाई की और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






