बहराइच 01 अगस्त। मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में एचबीएनसी कार्यक्रम के अन्तर्गत माह अप्रैल, मई व जून 2018 में होम विज़िट, ट्रेनिंग व एचबीएनसी चेक लिस्ट, कलस्टर ओरिएन्टेशन, भुगतान इत्यादि में सराहनीय कार्य करने पर बीसीपीएम शिवपुर सुशील कुमार बाजपेई, महसी के राम अचल एवं नवाबगंज के नन्द किशोर को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला स्वास्थ्य समिति की पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में अच्छे कार्य के लिए चिन्हित बीसीपीएम (ब्लाक कमेटी प्रासेस मैनेजर्स) को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि जिला स्वास्थ्य समिति की पिछली बैठक में निष्क्रिय आशाओं के चिन्कांहन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने बताया कि विकास खण्ड मिहींपुरवा में सर्वाधिक 42, रिसिया में 29, तेजवापुर में 28, नवाबगंज में 26, फखरपुर में 17, जरवल व महसी में 12-12, चित्तौरा में 11, बलहा व कैसरगंज में 08-08, पयागपुर व विशेश्वरगंज में 05-05 तथा शिवपुर में 03 कुल 206 निष्क्रिय आशाओं को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिन्हित की गयी निष्क्रिय आशाओं को नियमानुसार हटा कर उनके स्थान पर नई आशाओं को चयनित किया जाय। बैठक के दौरान सीएमओ डा. पाण्डेय ने बताया कि 16 से 30 जुलाई के बीच संचालित ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत 0 से 02 वर्ष के 34037 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष 34517 तथा 10851 गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 11096 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर के लिए 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मटेरा, जौहरा, देवीदासपुर एवं भकला के लिए भवन का सुदृढ़ीकरण, लैब, कम्प्यूटर व आई.सी. मेटेरियल की व्यवस्था नियमानुसार की जा रही है। इसमें प्रा.स्वा.केन्द्र मटेरा व जौहरा का शुभारम्भ 15 अगस्त 2018 को किया जायेगा। सीएमओ डा. पाण्डेय ने जानकारी दी कि टी.बी. कार्यक्रम के निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 1360 रोगी चिन्हित किये गये हैं। जिन्हें रू. 500=00 प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है। कुल चिन्हित रोगियों के सापेक्ष 154 मरीज़ों का भुगतान हुआ है। सीएमओ ने बताया कि तकनीकी कठिनाई के कारण निक्षय पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने में आ रही असुविधा को देखते हुए 30 जुलाई को निर्देश प्राप्त हुए हैं कि क्षय रोग अधिकारी निक्षय पोर्टल से लाभार्थियों के खाते का मैनुवली सत्यापन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से भुगतान में काफी आसानी होगी। सीएमओ ने यह भी बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अन्तर्गत 05 वर्ष तक के बच्चों को दस्त रोग से बचाने के लिए आशाओं द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस पैकट एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे सभी स्वास्थ्य केन्द्रों जहाॅ पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य किया गया है, वहाॅ के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाय। बैठक के दौरान यह पाया गया कि नवजात शिशु कार्यक्रम अन्तर्गत विशेश्वरगंज, जिला चिकित्सालय एवं नानपारा में स्थापित एनआरसी सेन्टर द्वारा अच्छा कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि एनआरसी केन्द्रों को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय। एम्बुलेन्स सेवा 102 व 108 के प्रभावी संचालन के लिए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि एम्बुलेन्स को जीपीएस से आच्छादित किया जाये तथा प्रभावी मानीटरिंग भी की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी. पाण्डेय व डा. मधु गैरोला, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






