गोंडा। डीएम कैम्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार की रात बारिश के बावजूद रात में परिवहन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर चेकिंग कर ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई। एआरटीओ सर्वेश गौतम ने बताया कि अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया तथा चेकिंग के दौरान ही कई वाहनों का किया चालान किया गया। स्वयं एआरटीओ डा0 सर्वेश गौतम ने 25 वाहनों पर कार्यवाही की है। एआरटीओ ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहन लगभग 30-35 टन ओवरलोड पाए गए हंै। बारिश के बीच फैजाबाद-बहराइच हाईवे पर रात भर अभियान चलाकर चेकिंग की गई तोे पत्थर और मोरंग लदी कई ट्रकें पकड़ में आईं जिन्हें सीजकर दिया गया। उन्होने बताया कि पकड़े गए वाहनों पर लगभग 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पकड़ी गई ट्रकों को आरटीओ कार्यालय, सिविल लाइन चैकी गोण्डा तथा कोतवाली मनकापुर े में बंद किया गया। अभियान में मथुरा प्रसाद पीटीओ और प्रवर्तन टीम याामिल रही। एआरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह 162 ट्रकों के चालान व बंद करने की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 20 लाख का प्रशमन शुल्क वसूल किया गया है। पकड़े गए वाहनों में अधिकतर वाहन करनैलगंज थाने में बंद किये गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






