( रिपोर्ट : रूद्र आदित्य ठाकुर ) बहराइच आज सुबह 42वीं वाहिनी”ए”कंपनी सन्थलिया के जवानों ने सघन चेकिंग किया इस संदर्भ में निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया की आज सुबह ए कंपनी की नाका पार्टी ने बॉर्डर स्तंभ सं. 24 के करीब तीन व्यक्ति को थैले में नेपाल से कुछ सामान लेकर आते देखा, करीब पहुंचने पर नाका पार्टी ने तीनों को रोका और उसके थैले की जांच की तो उस तीनों थैले में कुल 230 बोतल दुकटी सोफ़ी नेपाली शराब मिला। पूछने पर अपना नाम हरिराम पुत्र बिहारी व अनवर दर्जी पुत्र हग्गन दर्जी और तीसरा राकेश प्रजापति पुत्र होली प्रसाद निवासी उमरिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच बताया फिर नाका पार्टी ने तीनों व्यक्तियों को अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया और जब्ती सूची बनाकर नजदीक के पुलिस स्टेशन नवाबगंज में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






