( रिपोर्ट : रूद्र आदित्य ठाकुर ) बहराइच. बौंडी क्षेत्र की जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक बौंडी सूरज प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ बौंडी कस्बे का पैदल गस्त किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने हर दुकानदार व ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। ग्रामीणों से किसी भी समस्या के समय तुरंत पुलिस को फोन करने ने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी ने सड़क के किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों काे ढंग से खड़ा करने के लिए सड़क पर अतिक्रमण न करने की नशीहत दी। दुकानदारों को कूड़ेदान का प्रयोग करने की व सफाई बनाए रखने की सलाह दी। गस्त में एसआई मनोज सिंह, सत्यदेव प्रसाद, कैलाश नाथ, आरक्षी खुशीलाल शर्मा, सुनील यादव, सत्यदेव यादव, अविनाश यादव, महिला आरक्षी अर्चना, नीलम यादव, आकांक्षा कनौजिया शामिल रहे। आयोजित बैठक
बौंडी- सोमवार की शाम प्रभारी निरीक्षक बौंडी सूरज प्रसाद ने पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के शंकरपुर बभनौटी स्थित पारसनाथ मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सावन पवित्र त्यौहारों का मास है। सभी त्योहार हमें शांति, त्याग, समर्पण, सौहार्दय की शिक्षा देते हैं। ऐसे में आपसी सौहार्द के साथ सभी त्योहारों को मनाया जाना चाहिए। जलाभिषेक से लेकर भगवान शिव का पूजन अर्चन कतारबद्ध होकर के किया जाना चाहिए। एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखी जानी चाहिए। इस अवसर पर आरक्षी ओमप्रकाश यादव, अविनाश यादव, सुनील यादव,अवधनारायण, राहुल सिंह ग्राम प्रधान बभनौटी शंकरपुर लल्लन मिश्रा समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






