(रिपोर्ट: एहतिशाम बेग )लहरपुर/सीतापुर बागवानी टोला सब्ज़ी मंडी के काज़ी टोला मार्ग पर बिजली विभाग की उदासीनता साफ तौर पर नजर आ रही है। ख़बर छपने के बाद भी नही खुली आंख हादसे के बाद ही हो सकता है आलसियों की नींद खुले सब्ज़ी मंडी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में सुरक्षा जाली बिजली के ट्रांसफार्मर पर अभी भी नहीं लगाई गई है जिसके चलते कई बार करंट फैलने की संभावनायें बनी हुई है। बिजली के ट्रांसफार्मर के निकट व्यापारियों के प्रतिष्ठान भी हैं। व्यापारियों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी कई बार सुरक्षा जाली लगाने के लिये ट्रांसफार्मर वाली जगह की पैमाईश कई बार ले जा चुके हैं लेकिन आज तक सुरक्षा जाली ट्रांसफार्मर पर नहीं लगाई गई है। स्थानीय निवासी कल्लन खान का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा जाली लगाये जाने की जानकारी दी गई है कई बार मौहल्लेवासियों ने विभाग को जानकारी दिया। लेकिन सुरक्षा जाली नहीं होने के कारण ट्रांसफार्मर के पास कूड़ा करकट व खाने की वस्तुएं भी फेंक दी जाती है जिसके चलते पालतू जानवर कई बार तारों पर लगी खाने की वस्तुओं को भी चाटने लग जाते हैं। कई जानवरों को करंट भी लग चुका है लेकिन विभागीय लापरवाही की जा रही है। आस पास के क्षेत्र में काफी लोग निवास करते हैं ऐसे में कभी भी ट्रांसफार्मर से बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। आकिब खान, शारिफ खान,सद्दाम खान,इरफान खान, का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी उदासीनता भरा रवईया अपना रहे हैं। ट्रांसफर की सुरक्षा जाली को जल्द से जल्द लगाया जाये जिससे लोगों पर मंडरा रहा खतरा कम हो सके। लोगों का कहना है कि कई बार तो छोटे बच्चे महिलायें ट्रांसफार्मर के आस पास से होकर गुजरते हैं। कभी भी ट्रांसफार्मर की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। जिस रोड पर ट्रांसफार्मर रखा गया है इस रोड पर रात दिन वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। स्कूली बच्चे भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। कई बार पालतू जानवर ट्रांसफार्मर के आस पास मंडराते रहते हैं। स्थानीय लोग सुरक्षा जाली लगाये जाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है। लहरपुर उर्जा निगम बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों में सुरक्षा जाली को लेकर विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश भी बना हुआ है। आस पास के लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही ट्रान्सफार्मर में जाली नही लगी तो उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को फैक्स कर बिजली विभाग की बत्तर लापरवाही को अवगत कराया जाएगा। जब इस सिलसिले में कनिष्ठ अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुराने ट्रांसफार्मरों में जाली अभी नही लग रही हैं जो नए ट्रान्सफार्मर लगाए गए हैं उन्ही में जाली लगाई गई हैं शासन को भेजा जाएगा लिख कर बजट आने पर लगा दी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






