बलरामपुर। आज दिनांक 29.07.2018 को समय 11.25 पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर मे स्थित यू0पी0 100 कन्ट्रोल रुम मे सूचना मिली कि जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती बार्डर के समीप ग्राम देवरिया मेन रोड बहराईच के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, जिसमे 03 लोग घायल है। इस इवेन्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पी0आर0वी0-2467 के प्रभारी HCP विरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन मे तत्काल मौके पर पहुचकर देखा कि 03 व्यक्ति राजाराम पुत्र रामनरेश (40), रामनरेश पुत्र गुरुबचन (60), समयदीन पुत्र रामखेलावन (45) वर्ष निवासीगण अकबरपुर कला थाना ललिया जनपद बलरामपुर, अपने घर से बलरामपुर किसी काम से जा रहे थे कि उनका एक्सीडेन्ट हो गया है और वे तीनो रोड पर घायलावस्था मे तड़प रहे है। पी0आर0वी0 कर्मियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अपनी गाड़ी से घायलो को जिला अस्पताल बलरामपुर पहुँचा कर उनकी जान बचायी गयी। PRV-2467 के इस कार्य की क्षेत्र मे सराहना हो रही है। पी0आर0वी0 -2467 के कर्मियों के नाम-
हे0का0प्रो0 श्री विरेन्द्र कुमार मिश्रा, आ0 शिवकुमार यादव, आ0चा0 बुद्धिसागर यादव
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






