(रिपोर्ट : शादाब हुसैन ) फैजाबाद जिला कारागार में बंद 50 हजार के इनामी अपराधी का जेल में जन्मदिन मनाते वीडियो वायरल होने से जिले में हड़कंप मच गया। सूचना पर हरकत में आए जेल प्रशासन ने आनन-फानन में शनिवार सुबह अभियान चलाकर बैरकों की तलाशी ली। जेल में केक पहुंचने और कैदी द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने पर जेल अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। जेश प्रशासन ने पूरे मामले की विभागीय जांच कराने के साथ जिला प्रशासन से भी जांच करने का अनुरोध किया है। सूत्रों के मुताबिक जिला जेल में बंद 50 हजार के इनामी अपराधी शिवेंद्र सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें वह अपनी बैरक के बाहर केट काटते और मोबाइल से वीडियो बनाते दिखायी दे रहा है। मोबाइल और केक जेल के अंदर कैसे पहुंचा इस पर कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है। हाल ही में बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की इस वीडियो ने पोल खोल दी है। बताते चलें कि बागपत जेल में पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






