बहराइच 30 जुलाई। कलेक्टेªट सभागार में जिला वृक्षारोपण़ समिति की बैठक के दौरान शासन द्वारा वन विभाग एवं अन्य विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित स्थल एवं गड्ढों की विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि सभी विभाग पौधरोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि डिग्री कालेजों में लगाये गये पौधों की सूची उपलब्ध करा दी जाय। साथ ही पौधरोपण कार्य में एनजीओ का भी सहयोग लिया जाय। बैठक के दौरान पाया गया कि पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग व परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षा रोपड़ कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 7033, रेशम विभाग द्वारा 46, कृषि विभाग द्वारा 4535, सहकारिता विभाग द्वारा 02, उद्योग विभाग द्वारा 1170, बेसिक शिक्षा द्वारा 6859, उद्यान विभाग द्वारा 7267 गड्ढों की अधिक प्राप्ति हुई तथा वन विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम कुल 73275 की प्रतिपूर्ति ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ योजना से की जायेगी। इसके अलावा बैठक के दौरान पाया गया कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 184918, राजस्व विभाग द्वारा 19037, आवास विकास विभाग (डूडा) द्वारा 4680, औद्योगिक विकास विभाग द्वारा 500, नगर विकास विभाग द्वारा 5230, लोक निर्माण विभाग द्वारा 5357, सिंचाई विभाग द्वारा 1373, प्राविधिक शिक्षा द्वारा 4697, उच्च शिक्षा द्वारा 6653, स्वास्थ विभाग द्वारा 7487, रेलवे विभाग द्वारा 6987, रक्षा विभाग द्वारा 5, पुलिस विभाग द्वारा 4698 गड्ढे खोदे जाने अवशेष हैं। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी सिद्वार्थ तोमर, उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा वीएस त्रिपाठी, बहराइच प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, कतर्नियाघाट अवधेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला संहायक निबन्धक सहकारिता नवीन चन्द्र शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






