बहराइच 28 जुलाई। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा राज्यपाल, उत्तर प्रदेश राम नाईक, गृहमंत्री भारत सरकार, राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ, राज्य मंत्री स्वतंन्त्र प्रभार आवासन और शहरी कार्य, भारत सरकार हरदीप एस. पुरी, नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश, सुरेश कुमार खन्ना व राज्य मंत्री नगर विकास, उत्तर प्रदेश गिरीश चन्द्र की गरिमामयी उपस्थिति मंे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित शहरी परिदृश्य का रूपान्तरण, कार्यशाला का सजीव प्रसारण किया गया। कलेक्टेªट सभागार में सजीव प्रसारण का अवलोकन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड़, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, तकनीकी निदेशक एनआईसी एसएएच रिज़वी, पीओ डूडा संजय कुमार सहित भारी संख्या में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






