बहराइच 27 जुलाई। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य योजना अन्तर्गत बिजली सुविधा से वंचित गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 28 जुलाई 2018 को प्रातः 10ः00 बजे से उपकेन्द्रवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सी.पी. यादव ने बताया कि 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र पयागपुर के ग्राम सेमरियावाॅ, रिसिया अन्तर्गत ग्राम रायपुरकबूला पर परसपुर, रायबोझा के ग्राम रखौना, शहज़ादनगर, बैरियाकला व रायपुरकला, नेवादा के ग्राम गनियापुर व खैरा, विशेश्वरगंज के सेमरौना व गुजरा, खुटेहना चैराहा व रिसिया के डीहा व रायपुर, कैसरगंज के वैराकाज़ी व कडसर भिटौरा, नवाबगंज के सहजनवा व जैतापुर, फखरपुर के मंझारातौकली, मोतीपुर के माधवपुर तथा रंजीतपुर के पिपरिया महिपाल सिंह व धरमपुर में शिविर आयोजित किया जायेगा। श्री यादव ने आमजन से अपील की है कि अपने निकट के शिविर में शीघ्र जायंे, नाम, पता और मोबाइल नंबर, आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/वाहन चालक लाइसेंस/राशन कार्ड अथवा बैंक एकाउन्ट की प्रति साथ ले जाकर प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य योजना का लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






